डायरेक्टर जनरल सोशल वेलफेयर ने किया ऊधमपुर का दौरा

संवाद सहयोगी ऊधमपुर महानिदेशक समाज कल्याण विभाग के महानिदेशक रेहाना बातुल ने श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 01:32 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:19 AM (IST)
डायरेक्टर जनरल सोशल वेलफेयर ने किया ऊधमपुर का दौरा
डायरेक्टर जनरल सोशल वेलफेयर ने किया ऊधमपुर का दौरा

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर :

महानिदेशक, समाज कल्याण विभाग के महानिदेशक रेहाना बातुल ने शुक्रवार को जिला ऊधमपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गैर सरकारी संगठनों का निरीक्षण किया। इसमें आशा स्कूल फॉर डिसेबल्ड, जागृति ओल्ड एज होम शामिल हैं। उन्होंने इनके लंबित मामलों के शीघ्र हल के लिए निर्देश दिए।

महानिदेशक ने बाल आश्रम और नारी निकेतन विभाग द्वारा चलाए जा रहे आवासीय घरों में रह रहे बच्चो में विभिन्न वस्तुओं और खेलों का सामान वितरित किया। उन्होंने बच्चो को कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इन संस्थानों में दोस्ताना और खुशी का माहौल बनाए रखने और बच्चों के साथ अपने परिवार के सदस्यों की तरह व्यवहार करने को प्रेरित किया। महानिदेशक ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, एकीकृत सामाजिक सुरक्षा योजना, प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अनुदान सहित विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीकृत वित्तीय और भौतिक उपलब्धियों का जायजा लेने के लिए जिला और तहसील कार्यालयों की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर चीफ अकाउंट आफिसर अर्चना कुमारी, सहायक निदेशक, कैलाश देवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सना खान और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी