सियाड़ बाबा में प्रशासन ने करवाया हवन यज्ञ

संवाद सहयोगी, रियासी : इस वर्ष जुलाई में रियासी के सियाड़ बाबा धाíमक स्थल में हुई त्रासदी में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 07:46 PM (IST)
सियाड़ बाबा में प्रशासन ने करवाया हवन यज्ञ
सियाड़ बाबा में प्रशासन ने करवाया हवन यज्ञ

संवाद सहयोगी, रियासी : इस वर्ष जुलाई में रियासी के सियाड़ बाबा धाíमक स्थल में हुई त्रासदी में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और इस स्थल के शुद्धिकरण के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से सियाड़ बाबा स्थल में रामायण पाठ व हवन कराया गया। रियासी के डीसी प्रसन्ना रामास्वामी, तहसीलदार रोशन लाल बख्शी के अलावा अन्य अधिकारियों व लोगों ने हवन में शामिल होकर आहुतियां डाली।

सोमवार को रामायण पाठ आरंभ हुआ। दूसरे दिन मंगलवार को रामायण पाठ के समापन के बाद हवन किया गया। इस मौके पर तहसीलदार रोशन लाल बख्शी ने कहा कि 15 जुलाई को सियाड़ बाबा स्थान में पहाड़ से मलवा और चटाने नीचे आ गिरी थी। जिसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 33 लोग घायल हो गए थे। उसके बाद से प्रशासन की ओर से सियाड़ बाबा के झरने वाले स्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से लोगों के जाने पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों की आत्मा की शांति तथा स्थान के शुद्धिकरण के लिए रामायण पाठ व हवन करवाया गया।

chat bot
आपका साथी