उफनते नाले में फंसी बस, टला बड़ा हादसा

जागरण संवाददाता ऊधमपुर पंचैरी के लटियार इलाके में यात्रियों से भरी फंस गई। गनीमत रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 08:03 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 08:03 AM (IST)
उफनते नाले में फंसी बस, टला बड़ा हादसा
उफनते नाले में फंसी बस, टला बड़ा हादसा

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : पंचैरी के लटियार इलाके में यात्रियों से भरी फंस गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री व चालक ने एक दूसरे की मदद कर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीरवार को सुबह कट्टी लांदर से नंबर जेके02-एल4707 बस ऊधमपुर आ रही थी। बस में चालक सहित 13 लोग सवार थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे तेज बारिश में बस जब लटियार नाला के पास पहुंची, उस समय नाले में पानी का स्तर काफी पानी था। बस चालक ने बस को यात्रियों सहित दूसरे पार ले का प्रयास किया। आधे नाले को पार करने के बाद बस उफनते नाले में फंस गई। बस के फंसते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इसके बाद यात्री व चालक बस किसी तरह नीचे उतरे और एक दूसरे का हाथ पकड़ कर किनारे तक पहुंचने में एक दूसरे की मदद की। वहीं समाचार लिखे जाने तक बस नाले में फंसी थी। सुरक्षित किनारे पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली क्योंकि नाले में बस किनारे पर फंसी थी और पानी का तेज बहाव उसे पलट भी सकता था।

chat bot
आपका साथी