गैरहाजिर डाइट प्रिंसिपल सहित नौ निलंबित, अटैच

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : डीसी के निर्देश पर तहसीलदार चनैनी ने डाइट (डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 01:32 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 01:32 AM (IST)
गैरहाजिर डाइट प्रिंसिपल सहित नौ निलंबित, अटैच
गैरहाजिर डाइट प्रिंसिपल सहित नौ निलंबित, अटैच

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : डीसी के निर्देश पर तहसीलदार चनैनी ने डाइट (डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग) प्रिंसिपल सहित नौ स्टाफ सदस्यों को गैरहाजिर पाया। सभी को निलंबित कर डाइट कार्यालय में अटैच कर दिया है। डाइट कुद में तैनात प्रिंसिपल व स्टाफ के गैरहाजिर रहने की लोगों ने शिकायतें की थी। इस पर तहसीलदार को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। तहसीलदार चनैनी ने नायब तहसीलदार के साथ डाइट कुद का दौरा किया तो इस दौरान प्रिंसिपल सोम राज रघुवंशी, एचओडी बिल रॉय व अशोक टिक्कू, लेक्चरर बृज मोहन शर्मा, शिव कुमार, हरप्रीत कौर, राजेश कुमार, मदन लाल, केवल कृष्ण गैरहाजिर पाए गए। तहसीलदार ने गैरहाजिर मिले कर्मचारियों की रिपोर्ट डीसी को सौंपी, जिसके बाद डीसी ने गैरहाजिर कर्मचारियों को निलंबित कर कर डाइट कुद में अटैच किया। प्रिंसिपल सहित सभी निलंबित कर्मचारियों को एसडीएम चनैनी के पास रोज अपनी हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसडीएम को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपते हुए 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी