बट्टलबालियां में प्रशासन की तैयारियों में आई तेजी

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो अप्रैल को होने वाली जनसभा के लिए प्रशासन न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 01:25 AM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 01:25 AM (IST)
बट्टलबालियां में प्रशासन की तैयारियों में आई तेजी
बट्टलबालियां में प्रशासन की तैयारियों में आई तेजी

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो अप्रैल को होने वाली जनसभा के लिए प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच रविवार को बट्टलबालियां स्थित जनसभा स्थल पर भाजपा कार्यकर्ता पूरे दिन डेरा डाले रहे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को चनैनी-नाशरी टनल को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद ऊधमपुर के बट्टलबालियां में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा की तैयारियों के लिए भाजपा ने रविवार को प्रस्तावित जनसभा स्थल पर अपनी बैठकों का आयोजन किया, जिनमें भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक एवं प्रमुख पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे थे। सुबह से शाम तक कार्यकर्ता इसी मैदान में डटे रहे। सूत्रों के अनुसार इसी कारण प्रशासन कुछ तैयारियां मैदान में नहीं कर पाया।

--------------

जनसभा स्थल पर लगाया गया मेटल डिटेक्टर

जनसभा स्थल पर पुलिस-प्रशासन ने मेटल डिक्टेटर भी स्थापित कर दिया है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी यहां पर लगाई गई है। जनसभा में आने वाले लोग मेटल डिटेक्टर से होकर ही जनसभा स्थल पर प्रवेश कर सकेंगे।

-------------

हेलीपैड स्थल पर भी तैयारी शुरू

सभा स्थल से कुछ ही दूरी पर बनाए गए हेलीपैड के निर्माण काम तो अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन वहां पर पुलिस ने अपना टेंट लगाकर चौबीसों घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है। चिनैनी में हेलीपैड का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासनिक अधिकारी बताते हैं जो कर्मचारी चनैनी में हेलीपैड बना रहे हैं उनको ही यहां पर भी हेलीपैड का निर्माण करना है। उम्मीद है कि सोमवार को दोपहर बाद से बट्टलबालियां में भी हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू हो जाए।

chat bot
आपका साथी