आतंकियों ने दुकानदार को गोली मारी, गंभीर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने शुक्रवार को एक दुकानदार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 09:48 PM (IST)
आतंकियों ने दुकानदार 
को गोली मारी, गंभीर
आतंकियों ने दुकानदार को गोली मारी, गंभीर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने शुक्रवार को एक दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया है।

एसएसपी पुलवामा मोहम्मद असलम चौधरी ने बताया कि काकपोरा में शाम को यह वारदात हुई है। दुकानदार मंजूर अहमद शाम की नमाज अदा कर मस्जिद से घर की तरफ आ रहा था कि रास्ते में आतंकियों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई। गोलियां लगते हुए मंजूर अहमद जमीन पर गिर पड़ा और आतंकी उसे मरा समझ वहां से चले गए। इस बीच, गोलियों की आवाज सुनकर निकटवर्ती इलाके में गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से मंजूर अहमद को अस्पताल पहुंचाया।

एसएसपी ने बताया कि मंजूर अहमद की हालत गंभीर है और उसे श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में ले जाया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए काकपोरा के विभिन्न इलाकों में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है।

chat bot
आपका साथी