राज्यपाल के आल आउट नहीं चलने के बयान पर अलगाववादी बरसे

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : हुíरयत समेत विभिन्न अलगाववादी संगठनों के साझा मंच ज्वाइंट रजिस्टेंस लीड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 02:35 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 02:35 AM (IST)
राज्यपाल के आल आउट नहीं चलने के बयान पर अलगाववादी बरसे
राज्यपाल के आल आउट नहीं चलने के बयान पर अलगाववादी बरसे

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : हुíरयत समेत विभिन्न अलगाववादी संगठनों के साझा मंच ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीर में जारी ऑपरेशन ऑल आउट से इन्कार कर, वादी की जमीनी हकीकत से मुंह मोड़ा है। गौरतलब है कि राज्यपाल दो दिन पहले कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान की पुष्टि तो की लेकिन ऑपरेशन ऑल आउट से इन्कार करते हुए कहा कि यह शब्द कुछ राजनीतिक दलों ने सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल की है। कट्टरपंथी सईद अली शाह गिलानी, उदारवादी हुíरयत प्रमुख मीरवाइज मौलवी उमर फारूक और जेकेएलएफ चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक के संयुक्त नेतृत्व वाली जेआरएल ने कहा कि एक तरफ राज्यपाल ऑपरेशन ऑल आउट से इंकार करते हैं और दूसरी तरफ गृहमंत्री राजनाथ ¨सह और भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बार बार दावा करते हैं कि कश्मीर में आतंकरोधी अभियान ऑपरेशन ऑल आउट के तहत ही चल रहे हैं। जेआरएल ने कहा कि बीते एक साल के दौरान सुरक्षाबलों ने 355 नौजवानों के अलावा 165 अन्य नागरिकों को मौत के घाट उतारा है। 4524 लोग सुरक्षाबलों की कार्रवाई में जख्मी हुए हैं। यह ऑपरेशन ऑल आउट नहीं तो और क्या है।

chat bot
आपका साथी