झुलसी बच्ची को सेना ने दिया तत्काल उपचार

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित है। कलगेई में एक पांच वर्षीय बच्ची घर में खेलते हुए आग की चपेट में आ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 10:42 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 10:42 AM (IST)
झुलसी बच्ची को सेना ने  दिया तत्काल उपचार
झुलसी बच्ची को सेना ने दिया तत्काल उपचार

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : उड़ी सेक्टर के गांव कलगेई में आग से झुलसी पांच वर्षीय बच्ची को सेना ने तत्काल उपचार सुविधा उपलब्ध कराई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित है। कलगेई में एक पांच वर्षीय बच्ची घर में खेलते हुए आग की चपेट में आ गई। वह बुरी तरह झुलस गई। इसका पता चलते ही सेना की डैग्गर डिवीजन के जवानों और स्वास्थ्य कर्मियों का दस्ता उसके घर पहुंच गया। उन्होंने उपचार की व्यवस्था कर उसे बचा लिया। प्रवक्ता ने बताया कि कलगेई से सटे जूला गांव में सेना ने स्थानीय लोगों में राहत सामग्री वितरित करने के अलावा बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई है। उड़ी के सभी अग्रिम गांवों में सेना द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर ग्रामीणाों को पेश आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए अपने संसाधनों से मदद करने का प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी