पुलवामा व त्राल में हमले, आतंकी ढेर, उल्टे पांव भागे दहशतगर्द

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आतंकियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और त्राल में सुरक्षाबल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 08:28 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 08:28 AM (IST)
पुलवामा व त्राल में हमले, आतंकी ढेर, उल्टे पांव भागे दहशतगर्द
पुलवामा व त्राल में हमले, आतंकी ढेर, उल्टे पांव भागे दहशतगर्द

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : आतंकियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और त्राल में सुरक्षाबलों पर दो हमले किए। दोनों ही जगह दहशतगर्दो को उलटे पांव भागना पड़ा और सुरक्षाबलों ने जैश के एक पाकिस्तानी आतंकी को भी मार गिराया। अलबत्ता, मुठभेड़ के बाद आतंकी समर्थक भीड़ आगजनी और ¨हसा पर उतर आई। भीड़ ने पुलवामा में एक लोडकैरियर को भी आग के हवाले कर दिया। ¨हसक झड़पों में चार लोग घायल हो गए। हालात को देखते हुए प्रशासन ने पूरे इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। त्राल में भी ¨हसा में दो पत्थरबाज जख्मी हो गए।

पुलवामा हमला : सुबह सेना की 55 आरआर के जवानों का एक गश्तीदल पुलवामा के चौधरीबुग, लित्तर इलाके से गुजर रहा था कि अचानक एक जगह छिपे आतंकियों ने उनपर घात लगाकर हमला कर दिया। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। करीब पांच से सात मिनट तक चली मुठभेड़ में जैश का पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान भाई मारा गया। उसके अन्य साथी भाग निकले। सुरक्षाबलों ने आतंकी के शव और उसके हथियारों को कब्जे में लेने के बाद अन्य आतंकियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान बड़ी संख्या में आतंकी समर्थक तत्व भी जमा हो गए और उन्होंने भड़काऊ नारेबाजी करते हुए सुरक्षाबलों पथराव शुरू कर दिया। भीड़ आगजनी पर भी उतर आई। उसने वहां एक लोड कैरियर को आग के हवाले करने के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ युवकों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला करते हुए कथित तौर पर उनके हथियार भी छीनने का प्रयास किया। इस पर सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया। जवानों ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हवा में गोलियां भी चलाई। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद चौधरीबुग, लित्तर व उसके साथ सटे इलाकों में शुरू हुई ¨हसक झड़पें देर शाम तक जारी रहीं।

त्राल हमला : आतंकियों ने लरगाम (त्राल) में शाम करीब सवा सात बजे सेना की 42 आरआर के शिविर पर हमला किया। आतंकियों ने स्वचालित हथियारों से शिविर के बाहरी गेट पर तैनात संतरी को निशाना बनाया, लेकिन संतरी बच गया और उसने तुरंत जवाबी फायर किया। इसी दौरान, शिविर में मौजूद अन्य जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अपने इरादे को पूरी तरह नाकाम व खुद को फंसते देख आतंकी जान बचाने के लिए अंधेरे मे भाग निकले। इस दौरान अरीगाम इलाके में अपने शिविर की तरफ लौट रहे सैन्यकर्मियों पर शरारती तत्वों ने नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू कर दिया। सैन्यकर्मियों ने भीड़ को कई बार चेतावनी देते हुए रास्ता छोड़ने को कहा, लेकिन जब बात नहीं बनी तो जवानों ने लाठियों और आंसूगैस के साथ साथ पैलेट गन का सहारा लिया। इसके बाद वहां ¨हसक झड़पें शुरू हो गईं। इन झड़पों में दो पत्थरबाज जख्मी हुए हैं। उनमें से एक को पैलेट के जख्म हैं और वह निकटवर्ती अस्पताल में उपचाराधीन है।

chat bot
आपका साथी