राज्य सूचना आयुक्त राज्यपाल से मिले

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद अशरफ मीर ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 01:22 AM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 01:22 AM (IST)
राज्य सूचना आयुक्त राज्यपाल से मिले
राज्य सूचना आयुक्त राज्यपाल से मिले

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद अशरफ मीर ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को आयोग की मौजूदा गतिविधियों और कार्यप्रणाली से अवगत कराया।

राज्यपाल ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कामकाज, प्रशासनिक तंत्र और तत्परता, दक्षता और पारदर्शिता के साथ उत्तरदायित्व की भावना को और बढ़ाने के लिए लागू किए जाने वाले सभी संभावित उपायों पर सूचना आयुक्त के साथ विचार विमर्श किया।

राज्यपाल ने मीर से कहा कि सूचना के अधिकार को लागू करने के लक्ष्य को पूरी तरह हासिल किया जा सके। इसके लिए जरूरी है कि आयोग में प्रत्येक अधिकारी व कर्मी के अलावा आरटीआइ कार्यकर्ताओं का सही तरीके से काम करना सुनिश्चित किया जाना जरूरी है।

बैठक के दौरान मीर ने राज्यपाल को सूचित किया कि आयोग ने 2014-15, 2015-16, 2016-17 के लिए लंबित वाíषक रिपोर्ट तैयार और प्रकाशित की है। उन्होंने राज्यपाल को वर्ष 2014-15, 2015-16, 2016-17 के लिए राज्य सूचना आयोग की वाíषक रिपोर्ट की प्रतिलिपि प्रस्तुत की। राज्यपाल को सूचित किया कि वर्ष 2017-18 के लिए वाíषक रिपोर्ट भी अगले दो महीनों में सरकार को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी