बड़ी ब्राह्माणा और उड़ी में रिकॉर्ड तोड़ मतदान

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : शहरी निकाय चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शनिवार को 16.4 फीसद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 02:26 AM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 02:26 AM (IST)
बड़ी ब्राह्माणा और उड़ी  में रिकॉर्ड तोड़ मतदान
बड़ी ब्राह्माणा और उड़ी में रिकॉर्ड तोड़ मतदान

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : शहरी निकाय चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शनिवार को 16.4 फीसद जाकर सिमट गया। जम्मू संभाग में 81.4 फीसद तो कश्मीर संभाग में मात्र 3.5 फीसद वोट डाले गए। इस दौरान श्रीनगर के लालचौक से सटे आबीगुजर इलाके में शरारती तत्वों ने मतदान केंद्र पर पेट्रोल बम और तेजाब से हमला किया। श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मोहम्मद युनूस मीर पर शरारती तत्वों के पथराव में बाल-बाल बचे। डाउन-टाउन के विभिन्न हिस्सों में ¨हसक झड़पें हुई। इसी बीच, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने के कारण श्रीनगर नगर निगम के वार्ड 41 के मतदान केंद्र 9 बच्छी दरवाजा में 16 अक्टूबर को दोबारा मतदान होगा। तीन चरणों की मतदान प्रक्रिया में अब तक 41.9 फीसद मतदान हुआ है। चौथे और अंतिम चरण के लिए 16 अक्टूबर का मतदान शेष रह गया। जम्मू संभाग में तीन चरणों में 68.4 और कश्मीर में 6.8 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया है।

जिला श्रीनगर में 74 सीटों वाले नगर निगम के 20 वार्डों, जिला बारामुला में शनिवार को उड़ी व सोपोर नगर निकायों, जिला अनंतनाग में मट्टन नगर निकाय के अलावा अनंतनाग नगर परिषद के एक वार्ड के लिए मतदान हुआ है। सोपोर, त्राल, अवंतीपोर, पहलगाम, अशमुकाम, सीर हमदान में या तो प्रत्याशी नहीं मिले और अगर मिले तो निíवरोध निर्वाचित चुने गए। जम्मू संभाग में जिला सांबा के सांबा, विजयपुर, रामगढ़ और बड़ी ब्राह्माणा के 56 वार्डों में मतदान हुआ। पूरी रियासत में सबसे कम मतदान 1.8 प्रतिशत श्रीनगर में और सबसे ज्यादा जम्मू संभाग के बड़ी ब्राह्माणा में 85.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। कश्मीर के उड़ी में सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां 75.3 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

जम्मू संभाग के जिला सांबा में मतदान के दौरान बड़ी संख्या में मतदाता सुबह सवेरे छह बजे ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे। जिला सांबा की चार नगर पालिका के लिए हुए मतदान में विजयपुर में 85.39 फीसद बड़ी ब्राह्माणा में 85.73 फीसद, सांबा में 78.77 फीसद, रामगढ़ में 82.77 फीसद दर्ज किया गया।

कश्मीर में हिंसा : श्रीनगर के ईदगाह इलाके में चुनाव बहिष्कार समर्थकों ने भड़काऊ नारेबाजी करते हुए भाजपा प्रत्याशी मुहम्मद युनूस मीर के वाहन पर हमला किया। सुरक्षाकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से भाजपा प्रत्याशी बच गए। लालचौक के साथ सटे आबीगुजर इलाके में बिस्को स्कूल परिसर में बने मतदान केंद्र-2 पर दोपहर बाद शरारती तत्वों ने पेट्रोल बम से हमला किया। यह बम स्कूल परिसर के लॉन में गिरा और नुक्सान नहीं हुआ। सफाकदल, नूरबाग, बगवानपोरा और राजौरीकदल में हुíरयत समर्थकों ने मतदान ड्यूटी से लौट रहे मतदान कर्मियों और सुरक्षाबलों पर पथराव किया। उन्हें काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को भी लाठियां,आंसूगैस और पैलेट चलाने पड़े। देर शाम गए तक इन इलाकों में झड़पें जारी थी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि सिर्फ श्रीनगर में मखदूम साहब इलाके में वार्ड-41 के अंतर्गत मतदान केंद्र नौ में ईवीएम में सुबह गड़बड़ी पाई गई थी। इसे तत्काल ठीक नहीं किया जा सका। इसलिए मंगलवार 16 अक्टूबर को चौथे चरण के तहत पुन: मतदान होगा। पूरी रियासत में मतदान का प्रतिशत 16.4 रहा है। श्रीनगर, बारामुला, अनंतनाग और जिला सांबा में 96वें वार्डों में मतदान हुआ है। इन इलाकों में 193990 मतदाता थे जिन्हें 365 उम्मीदवारों के भाग्य को तय करने के लिए मतदान करना था। कश्मीर में जिला बारामुला के उड़ी में 75.3 प्रतिशत मतदान हुआ है।

chat bot
आपका साथी