Srinagar Boat Accident: झेलम नदी से 12 दिन बाद बरामद हुआ एक नाबालिग बच्‍चे का शव, आठ पहुंची मृतकों की संख्‍या

Srinagar Boat Accident जम्‍मू कश्‍मीर के श्रीनगर में हुए नाव हादसे में एक और शव बरामद हुआ है। मृतकों की संख्‍या अब आठ हो गई है। कल देर रात लापता लड़के का शव राजबाग श्रीनगर के पास से बरामद किया गया। वहीं एक अन्‍य व्‍यक्ति अभी भी लापता है। झेलम नदी में हुई घटना का शिकार हुए पीड़ित बच्‍चे नाबालिग थे।

By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma Publish:Sat, 27 Apr 2024 03:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2024 03:22 PM (IST)
Srinagar Boat Accident: झेलम नदी से 12 दिन बाद बरामद हुआ एक नाबालिग बच्‍चे का शव, आठ पहुंची मृतकों की संख्‍या
झेलम नदी से 12 दिन बाद बरामद हुआ एक नाबालिग बच्‍चे का शव

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। झेलम नाव हादसे में 12 दिन बाद एक और छात्र का शव बरामद किया गया। त्रासदी में मरने वालों की संख्‍या अब आठ हो गई है। कल देर रात लापता लड़के का शव राजबाग श्रीनगर के पास से बरामद किया गया। वहीं एक अन्‍य व्‍यक्ति अभी भी लापता है। इस घटना का शिकार हुए पीड़ित बच्‍चे नाबालिग थे।

खबर अपडेट की जा रही है...

chat bot
आपका साथी