क्रॉस एलओसी ट्रेड में शामिल व्यापारियों की जांच हो: वोहरा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : राज्यपाल एनएन वोहरा ने क्रॉस एलओसी ट्रेड में शामिल होने वाले व्यापा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 02:32 AM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 02:32 AM (IST)
क्रॉस एलओसी ट्रेड में शामिल व्यापारियों की जांच हो: वोहरा
क्रॉस एलओसी ट्रेड में शामिल व्यापारियों की जांच हो: वोहरा

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : राज्यपाल एनएन वोहरा ने क्रॉस एलओसी ट्रेड में शामिल होने वाले व्यापारियों की पुष्ठभूमि की एक माह के भीतर जांच करने के राज्य पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करने व संदिग्ध चरित्र अथवा गतिविधियों वाले व्यापारियों का पंजीकरण तुरंत रद किया जाए। उन्होंने दोनों व्यापारिक केंद्रों सलमाबाद उड़ी और चकना द बाग पुंछ पर 60 दिनों में सीसीटीवी स्थापित करने और ट्रकों की आवाजाही के लिए रोस्टर व्यवस्था बहाल करने का भी आदेश दिया। राज्यपाल ने उपरोक्त निर्देश उच्चस्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर व गुलाम कश्मीर के बीच जारी ड्यूटी फ्री क्रॉस एलओसी व्यापार से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श के दौरान दिए। उन्होंने ट्रकों की आवाजाही और आयात-निर्यात में शामिल व्यापारियों का मासिक रोस्टर व्यवस्था ऑनलाइन करने और प्रत्येक माह की पहली तारीख को उसे सार्वजिनक करने के लिए कहा। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि कोई भी व्यापारी अपनी बारी अथवा क्रम पर किसी दूसरे व्यापारी को आयात-निर्यात का मौका न दे। उन्होंने उद्योग विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि किसी भी पंजीकृत व्यापारी का कोई संबंधी, मित्र या परिवार का सदस्य इस व्यापार में गैरकानूनी तरीके से लिप्त नहीं होना चाहिए। राज्यपाल ने प्रधान सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को व्यापार के रिकॉर्ड को कंप्यूटरीकृत करने और दोनों तरफ के व्यापारियों के खातों का हर तीन महीने बाद जांच व मिलान करने को यकीनी बनाने के लिए उचित कदम उठाएं। उन्होंने सभी व्यापारिक ट्रकों की एक स्थान पर स्क्री¨नग की व्यवस्था के साथ नशीले और प्रतिबंधित पदार्थाें की तस्करी रोकने और वास्तविक दामों से कहीं कम दामों पर सामान के मूल्यांकन की संभावना को रोकने की व्यवस्था भी करने को कहा।

इससे पूर्व बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव ने क्रास एलओसी व्यापार की प्रक्रिया, इनमें आयात-निर्यात के लिए अनुमोदित वस्तुओं की सूची, व्यापार की कीमत, व्यापारिक केंद्रों पर फुल बॉडी ट्रक स्कैनर स्थापित करने की समयावधि, आयात-निर्यात के सामान के मूल्यांकन की व्यवस्था और इसमें राज्य व केंद्र की विभिन्न एजेंसियों की भूमिका पर एक प्रस्तुति भी दी। राज्यपाल के सलाहकार बीबी व्यास और के विजय कुमार के अलावा मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रहमणयम, राज्य पुलिस महानिदेशक एसपी वैद, राज्यपाल के प्रमुख सचिव उमंग नरुला, प्रमुख सचिव गृह विभाग आरके गोयल, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव शैलेंद्र कुमार, एडीजीपी सीआइडी एजी मीर व अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। क्या है क्रास एलओसी ट्रेड

भारत-पाकिस्तान के बीच एक समझौते के बाद जम्मू कश्मीर और गुलाम कश्मीर के बीच आíथक सहयोग बढ़ाने के लिए अक्टूबर 2008 में व्यापार शुरू किया गया था। इस व्यापार में सिर्फ जम्मू कश्मीर और गुलाम कश्मीर के व्यापारी अनुमोदित 21 वस्तुओं का ही आयात-निर्यात कर सकते हैं। करमुक्त यह व्यापार पूरी तरह बार्टर है। इसमें नकद लेन-देन के बजाय सामान के बदल सामान का लेन-देन होता है। क्रॉस एलओसी व्यापार के तहत सप्ताह में चार दिन ही व्यापारिक ट्रकों का आदान प्रदान होता है। जम्मू संभाग में चकना द बाग से गुलाम कश्मीर के रावलाकोट और कश्मीर संभाग में उड़ी से गुलाम कश्मीर के चकोटी मुजफ्फराबाद के बीच ट्रकों की आवाजाही होती है।

chat bot
आपका साथी