किसानों को समय पर पर्याप्त खाद उपलब्ध कराएं

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : केंद्रीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जलयान, रसायन एवं खाद मनसु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 07:56 PM (IST)
किसानों को समय पर 
पर्याप्त खाद उपलब्ध कराएं
किसानों को समय पर पर्याप्त खाद उपलब्ध कराएं

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : केंद्रीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जलयान, रसायन एवं खाद मनसुख एल मांडविया ने शुक्रवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भेंट की।

राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, मनसुख मांडविया ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल बनने पर सत्यपाल मलिक को बधाई दी। राज्यपाल और केंद्रीय राज्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर में जारी विभिन्न सड़क परियोजनाओं, प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण परियोजनाओं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीपीएस और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों से लैस यात्री वाहनों की बहाली के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों पर विचार विमर्श किया। करीब एक घंटे तक चली बैठक में दोनों ने किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

राज्यपाल ने जम्मू कश्मीर में सड़क संपर्क को बेहतर बनाने की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि सड़क नेटवर्क में बेहतरी से न सिर्फ स्थानीय लोगों का सामाजिक और आर्थिक विकास तेज होगा बल्कि पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी