हंदवाड़ा मे घुसपैठियो के खिलाफ अभियान मे हथियारो का जखीरा बरामद

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैमल जंगल मे बच निकले आतंकियो का पीछा किया जा रहा है। उन्हे जल्द जिंदा अथवा मुर्दा पकड़ लिया जाएगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 11:24 AM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 11:24 AM (IST)
हंदवाड़ा मे घुसपैठियो के खिलाफ अभियान मे हथियारो का जखीरा बरामद
हंदवाड़ा मे घुसपैठियो के खिलाफ अभियान मे हथियारो का जखीरा बरामद

श्रीनगर, [ राज्य ब्यूरो] । लगातार बारिश और घनी धुंध के बावजूद सेना ने कश्मीर के हंदवाड़ा के अग्रिम इलाको मे घुसपैठियो के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए सोमवार को हथियारो का एक जखीरा बरामद किया। इस अभियान मे सेना के पैरा कमांडो के दो दस्तो के अलावा सोमवार सुबह सेना ने ड्रोन का भी इस्तेमाल किया, लेकिन बारिश शुरू होने के बाद उसे वापस जमीन पर उतार लिया गया। खोजी कुलाो को भी तलाशी अभियान मे लगाया गया है, लेकिन देर शाम तक घुसपैठियो का कोई सुराग न ही मिला।

गौरतलब है कि गत शनिवार को सुबह पहले हंदवाड़ा के जुनरेशी जंगल मे घुसपैठ का प्रयास हुआ था, लेकिन आतंकी नाकाम रहे और उनके खिलाफ तलाशी अभियान जारी है। उसी दिन शाम को नौगाम सेक्टर मे किसान बटालियन के इलाके मे घुसपैठ हुई। वहां जारी अभियान मे रविवार शाम तक चार घुसपैठिए मारे गए थे और तीन सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए थे। नौगाम मे मारे गए आतंकियो के दो और साथियो के वही कही छिपे होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा गया है।

जुनरेशी जंगल मे बच निकले आतंकियो के पीछे लगे जवानो ने उन्हे रविवार रात कैमल जंगल मे घेरा। करीब 15 मिनट तक गोलीबारी के बाद आतंकी फिर बच निकले, लेकिन मुठभेड़स्थल पर उनका कुछ सामान छूट गया, जिसे जवानो ने अपने कब्जे मे ले लिया। इस सामान मे एक पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, 40 कारतूस, एक पावर बैक बैटरी, सात ड्राई बैटरी, एक नक्शा, एक दूरबीन, एक कुल्हाड़ी, एक छड़ी व कुछ खाद्य सामग्री भी शामिल है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैमल जंगल मे बच निकले आतंकियो का पीछा किया जा रहा है। उन्हे जल्द जिंदा अथवा मुर्दा पकड़ लिया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि नौगाम सेक्टर मे सोमवार सुबह कोई नयी मुठभेड़ नही हुई है, लेकिन एहतियातन सघन तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ेंः पत्थरबाज को जीप से बांधने वाले मेजर को किया सम्मानित

यह भी पढ़ेंः आतंकियों ने सुरक्षाबलों के मुखबिरों को सार्वजनिक तौर पर निर्ममता से 

chat bot
आपका साथी