खरीदारों से पटा रहा श्रीनगर शहर

श्रीनगर कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में सामान्य जनजीवन बहाल रहा परीक्षाएं भी सुचारु रूप से हुई नमाज-ए-जुमे पर हिसा भड़कने की आशंका पर रही कड़ी सुरक्षा --------------------

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 09:01 AM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 06:41 AM (IST)
खरीदारों से पटा रहा श्रीनगर शहर
खरीदारों से पटा रहा श्रीनगर शहर

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के केंद्रित शासित प्रदेश बनने के दूसरे दिन शुक्रवार को हर चेहरे पर उत्साह झलकता दिखा। आतंकवाद व समर्थकों की दहशत को आवाम से लेकर दुकानदारों व रेहड़ी वाले ठेंगा दिखा रहे थे। शुक्रवार को विभिन्न हिस्सों में सामान्य जनजीवन बहाल रहा। विशेषकर श्रीनगर के लाल चौक में चहल पहल दिखी। दुकानें खुली रहीं और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही होती रही। सरकारी कार्यालय और बैंक खुले थे। 10वीं और 12वीं कक्षा के काफी संख्या में विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षा केंद्रों में भी पहुंचे। प्रशासन ने सिर्फ डाउन-टाउन के पांच थाना क्षेत्रों के अलावा सोपोर, बारामुला के ओल्ड टाउन, हाजिन और दक्षिण कश्मीर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में निषेधाज्ञा का सहारा लिया। पुलिस, अर्धसैनिकबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया था। प्रशासन को नमाज-ए-जुमे के दौरान हिसा भड़कने की आशंका थी। प्रशासनिक पाबंदियों के चलते कोई भी व्यक्ति नौहटटा में जमा नहीं हो पाया। स्थानीय लोग भी हिसा की आशंका के चलते घरों से बाहर नहीं आए। जामिया मस्जिद में पांच अगस्त से ही नमाज नहीं हुई है। एतिहासिक जामिया मस्जिद में लगातार 13वें शुक्रवार को भी नमाज ए जुमे की अजान नहीं हुई। जबकि वादी में अन्यत्र नमाज ए जुम्मा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सुरक्षा के कड़ा बंदोबस्त रहे : श्रीनगर स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में मौजूद पुलिस अधिकारी के अनुसार, डाउन-टाउन के कुछेक हिस्सों के अलावा कश्मीर में अन्यत्र संवेदनशील इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई थी। सभी जगह सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त रहा।

chat bot
आपका साथी