बादल फटने से महिला की मौत

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : मध्य कश्मीर बड़गाम जिले के खानसाहिब तहसील में बादल फटने से एक महिला की मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jul 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jul 2017 01:01 AM (IST)
बादल फटने से महिला की मौत
बादल फटने से महिला की मौत

संवाद सहयोगी, श्रीनगर : मध्य कश्मीर बड़गाम जिले के खानसाहिब तहसील में बादल फटने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रफीका पत्नी मुहम्मद मकबूल निवासी आरीगाम खानसाहिब के तौर पर हुई है।

यह घटना वीरवार दोपहर 3:30 बजे उस समय घटी जब रफीका अपने घर से थोड़ी दूर स्थित अपने खेत में काम कर रही थी। इसी बीच वहां घने बादल छा गए और फिर बादल फट गया, जिसकी चपेट में आकर महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया।

इस बीच, वादी के कई हिस्सों में दोपहर बाद गरज के साथ बारिश हुई। हालांकि बारिश के कारण प्रचंड गर्मी का जोर कम नहीं हुआ। श्रीनगर और इससे सटे इलाकों में तो बारिश नहीं हुई, लेकिन दोपहर बाद आसमान बादलों से ढका रहा।

श्रीनगर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी वादी में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।

chat bot
आपका साथी