जिला शोपियां में चार मतदान केंद्र बदले

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जिला शोपिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 02:05 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 02:05 AM (IST)
जिला शोपियां में चार  मतदान केंद्र बदले
जिला शोपियां में चार मतदान केंद्र बदले

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जिला शोपियां में चार मतदान केंद्रों को प्रशासन ने शनिवार को निकटवर्ती सुविधाजनक स्थान पर स्थानांतरित कर दिया। इस बीच, केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के लिए नामजद चुनाव पर्यवेक्षकों ने उपचुनाव के लिए किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की संबंधित अधिकारियों संग बैठक में समीक्षा की। अनंतनाग में हुई इस बैठक में पर्यवेक्षक नवदीप रिनवा, साहब सिंह, ओम नारायण सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता और महेंद्र प्रताप सिंह को संबंधित जिला चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित और विश्वासपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।

बैठक में बताया गया कि अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में 1327638 मतदाताओं के लिए 1146 स्थानों पर 1635 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पूरे संसदीय क्षेत्र में 16 एआरओ, नोडल अधिकारी, जोनल, सेक्टर मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए 461 माइक्रो आब्जर्वर के अलावा चुनिंदा मतदान केंद्रों पर मतदान की वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी भी होगी। फिलहाल, सात उम्मीदवार यह चुनाव लड़ रहे हैं और उनके नामांकन पत्रों की छंटनी सोमवार 27 मार्च को होगी। 29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस बीच, संबधित अधिकारियों ने बताया कि जिला शोपियां में वाची विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 27-बसकुचान मतदान केंद्र को उसके मौजूदा स्थान से पंचायत घर बसकुशन में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा शोपियां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 71-सींडू श्रीमाल श्रीमालबी मतदान केंद्र को हायर सैकेंडरी सींडू श्रीमाल, 73-गनवनपोरा मतदान केंद्र को हायर सेकेंडरी सींडू श्रीमाल आौर 97 टुकरु मतदान केंद्र को पंचायत घर टुकरु में स्थानांतरित किया गया है।

chat bot
आपका साथी