बदला लेने के लिए नेट पर लोड की थी अश्लील तस्वीरें

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : बदला लेने के लिए पूर्व प्रेमिका की अश्लील तस्वीरों को इंटरनेट पर लोड करने और

By Edited By: Publish:Fri, 17 Feb 2017 02:24 AM (IST) Updated:Fri, 17 Feb 2017 02:24 AM (IST)
बदला लेने के लिए नेट पर लोड की थी अश्लील तस्वीरें
बदला लेने के लिए नेट पर लोड की थी अश्लील तस्वीरें

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : बदला लेने के लिए पूर्व प्रेमिका की अश्लील तस्वीरों को इंटरनेट पर लोड करने और उसे सुरक्षाबलों का मुखिबर करार देने वाले युवक को पुलिस ने वीरवार गिरफ्तार कर लिया। पीडि़ता उत्तरी कश्मीर के बारामुला की और आरोपी दक्षिण कश्मीर में मटटन- अनंतनाग के निवासी हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सात फरवरी 2017 को एक युवती ने बारामुला पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके एक पुरुष मित्र, जिसके साथ उसने कुछ तस्वीरें खिंचवाई थी, उसे इंटरनेट की विभिन्न सोशल साइट के जरिए उसे बदनाम कर रहा है। तस्वीरों में छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर रहा है। वह उसे सुरक्षाबलों का मुखबिर बता रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरपीसी की धारा 506 और 354-डी का का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने पता लगाया कि युवती की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने वाला दक्षिण कश्मीर में हटमुरा मट्टन, अनंतनाग का रहने वाला अबरार अहमद मंटु है। पुलिस ने उसे उसके घर से दबोच लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेट की विभिन्न सोशल साइटों पर अबरार द्वारा अपलोड की गई युवती की अश्लील तस्वीरों को शेयर करने व उन्हें आगे बढ़ाने वाले तत्वों की निशानदेही करने की प्रक्रिया जारी है।

chat bot
आपका साथी