ब्राउन शुगर, हेरोइन व चरस समेत तीन काबू

श्रीनगर : कुपवाड़ा पुलिस ने करनाह इलाके से तीन लोगों को दबोच कर उनके कब्जे से ब्राउन शुगर, हेरोइन, चर

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 12:58 AM (IST)
ब्राउन शुगर, हेरोइन व चरस समेत तीन काबू
ब्राउन शुगर, हेरोइन व चरस समेत तीन काबू

श्रीनगर : कुपवाड़ा पुलिस ने करनाह इलाके से तीन लोगों को दबोच कर उनके कब्जे से ब्राउन शुगर, हेरोइन, चरस समेत भारी मात्रा अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए। आरोपियों की पहचान निसार अहमद चोकर, मुहम्मद खलील शेख व रईस अहमद शेख के रूप में हुई है। एसएसपी कुपवाड़ा शमशेर हुसैन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इनके कब्जे से 1-1 किलो ब्राउन शुगर व हेरोइन के अलाव चरस व अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपी नशीले पदार्थ सीमा पार से लाकर यहां युवाओं में बांटते थे। उन्होंने कहा कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

उधर, अनंतनाग पुलिस ने भी सोमवार को जिले के संगम चौक के निकट एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शराब से भरी 20 बोतलें बरामद की। आरोपी की पहचान खुरशीद अहमग गनई निवासी बिजबेहाड़ा, अनंतनाग के तौर पर हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी