कश्मीर घटिया दवा का स्वर्ग

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (डाक) ने बुधवार को आरोप लगाया कि कश्मीर लगातार घ

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 07:20 PM (IST)
कश्मीर घटिया दवा का स्वर्ग

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (डाक) ने बुधवार को आरोप लगाया कि कश्मीर लगातार घटिया और नकली दवा का स्वर्ग बनता जा रहा है। सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही नहीं, बल्कि बाजारों में भी घटिया दवा खुलेआम उपलब्ध हैं।

डाक प्रमुख डॉ. निसार उल हसन ने कहा कि घटिया दवा के कारोबार की पूरी जानकारी संबंधित प्रशासन को है। लेकिन वह इसे रोकने के बजाय इसमें सहयोग कर रहा है। कश्मीर में ड्रग माफिया और संदिग्ध फार्मा कंपनियों का आपस में जबरदस्त गठजोड़ है। भारत को घटिया दवा का गढ़ माना जाता है, पूरे देश के दवा बाजार में 40 फीसद पर घटिया दवा का कब्जा है और कश्मीर भी इसके लिए स्वर्ग बन गया है।

उन्होंने कहा कि हमारे संगठन ने वर्ष 2013 में नकली व घटिया दवा के एक बडे़ स्कैंडल का पर्दाफाश यहां कश्मीर में किया था। लेकिन दिखावटी कार्रवाई के अलावा कुछ नहीं हुआ। स्कैंडल में लिप्त लोगों को बड़े बड़े प्रभावशाली नेताओं व नौकरशाहों ने पूरी तरह बचाने का प्रयास किया है। डॉ. निसार उल हसन ने कहा कि सरकार को राज्य में विशेषकर कश्मीर में फैले घटिया दवा के कारोबार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। उससे इस कारोबार पर एक श्वेतपत्र भी लाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी