लाखों खर्च के बाद भी नहीं मिल रहा पेयजल

संवाद सहयोगी, कालाकोट : वर्ष 2013-14 में पीएचई की जिन योजनाओं पर लाखों रुपये खर्च कर काम किया गया उन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 07:03 PM (IST)
लाखों खर्च के बाद भी नहीं मिल रहा पेयजल
लाखों खर्च के बाद भी नहीं मिल रहा पेयजल

संवाद सहयोगी, कालाकोट : वर्ष 2013-14 में पीएचई की जिन योजनाओं पर लाखों रुपये खर्च कर काम किया गया उन योजनाओं के चलने की आस आज भी लोग लगाए बैठे हैं कि उनकी पानी की समस्या जल्द दूर हो जाएगी।

ऐसी ही पीएचई की एक योजना गांव खब्बड़ तथा रेनथल में शुरू हुई, जिन पर लाखों रुपये खर्च कर पाइप लाइन बिछाने टैंक तथा पंप रूम आदि बनाने का कार्य किया गया, लेकिन इन योजनाओं को सुचारु रूप से चलाने को पीएचई विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। वहीं, गांव के साथ-साथ गांव चंगी कलर तथा सरहोती आदि कई गावों में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। इन गांवों का दौरा करने के उपरांत भाजपा उपाध्यक्ष त्रियाठ बलवंत शर्मा से लोगों ने पानी की समस्या से अवगत करवाया।

शुक्रवार को ग्रामीण जगदीश राज, अजय कुमार, अश्विनी कुमार आदि ने भाजपा उपाध्यक्ष बलवंत शर्मा को बताया कि पानी की समस्या से उनके गांव में हर समय परेशान रहते हैं। पीएचई की योजनाओं पर लाखों रुपये खर्च करके उन्हें पानी मुहैया करवाने का जो सपना दिखाया गया था उसे पूरा नहीं किया जा रहा।

वहीं इस संबंध में पीएचई विभाग के एईई सुरजीत ¨सह का कहना है कि खब्बड़ तथा रेनथल में पीएचई की योजनाओं पर लगभग काम पूरा हो चुका है। कुछ कार्य शेष है, जिसे जल्द कर इन लिफ्ट योजनाओं को चलाकर लोगों को पानी मुहैया कर उनकी समस्या को दूर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी