बीएसएनएल के टीडीई से मिले शहरवासी

जागरण संवाददाता राजौरी शहर के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा राज्य सचिव राजेंद्र गुप्ता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 02:40 AM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 06:37 AM (IST)
बीएसएनएल के टीडीई से मिले शहरवासी
बीएसएनएल के टीडीई से मिले शहरवासी

जागरण संवाददाता, राजौरी : शहर के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा राज्य सचिव राजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में भारत संचार निगम लिमिटेड के जिला अभियंता तुषार गुप्ता से मिला और उन्हें उपभोक्ताओं को पेश का रही समस्याओं से अवगत करवाया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल शाहर वासियों ने भारत संचार निगम लिमिटेड के जिला अभियांता तुषार गुप्ता को बताया कि नगर में बीएसएनएल की तारों का जाल बना हुआ है। जिस कारण से दुकानदारों के साथ साथ आम लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस लिए जितनी जल्दी हो सके इन तारों को हटाने के लिए कार्य शुरू करे। इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि नगर में कई लोगों ने लैंड लाइन फोन के लिए आवेदन कर रखे है, लेकिन उनके फोन नहीं लग पा रहे है। जिस कारण से लोग काफी परेशान हो रहे है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि नगर में केबल को डाल कर जिन उपभोक्ताओं ने आवेदन जमा करवा रखे है उन्हें कनेक्शन मुहैया करवाए जाए और संचार व्यवस्था को बेहतर करने के लिए उचित से उचित कदम उठाए जाए।

भारत संचार निगम लिमिटेड के जिला आभियंता तुषार गुप्ता ने लोगों को आश्वासन दिया कि शहर में जो तारों का जाल बना हुआ है उसे दूर कर लिया जाएगा। इसके अलावा हमारे में 150 लैंडलाइन कनेक्शन वेटिग लिस्ट में है जल्द ही इन कनेक्शनों को लगा कर उपभोक्ताओं की समस्या को दूर कर लिया जाएगा। इस अवसर पर काफी संख्या में शहर के लोग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी