छह लाख के मोबाइल चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े

जागरण संवाददाता राजौरी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान नगर के सलानी पुल क्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 07:38 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 07:38 AM (IST)
छह लाख के मोबाइल चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े
छह लाख के मोबाइल चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े

जागरण संवाददाता, राजौरी : कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान नगर के सलानी पुल क्षेत्र में बुधवलार रात मोबाइल की दुकान में सेंध लगा कर छह लाख की कीमत से अधिक के मोबाइल चोरी कर लिए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है। इस दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। जब तक दुकान मालिक दुकान तक पहुंचते तब तक चोर फरार हो चुके थे।

दुकान के मालिक विनू महाजन ने कहा कि रात को ढाई बजे पता चला कि दुकान के शटर के साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है। उस आदमी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है। इतने में सीसीटीवी बंद हो गया। कुछ ही समय में हम लोग अपनी दुकान में पहुंच गए, लेकिन तब तक चोर दुकान के अंदर से सभी मोबाइल जिनकी कीमत छह लाख के करीब होगी लेकर फरार हो गए थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लाक डाउन है लोगों की दुकानें बंद है जगह जगह पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं, लेकिन जिस समय हम लोग अपने घर से दुकान तक पहुंचे हमें एक भी जवान नहीं मिला और न ही हम लोगों से किसी ने पूछा। इसके बाद दुकान मालिक ने पुलिस थाने में अपना मामला दर्ज करवा दिया है।

chat bot
आपका साथी