राजल मंदिर में श्री राम कथा

संवाद सहयोगी, नौशहरा : गांव राजल के शिव मन्दिर में संत श्री संतोष मुनी जी महाराज की देखरेख में हर स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Dec 2017 09:01 PM (IST) Updated:Sun, 24 Dec 2017 09:01 PM (IST)
राजल मंदिर में श्री राम कथा
राजल मंदिर में श्री राम कथा

संवाद सहयोगी, नौशहरा : गांव राजल के शिव मन्दिर में संत श्री संतोष मुनी जी महाराज की देखरेख में हर साल की तरह इस साल भी श्री राम कथा का आयोजन किया गया जहां कथा वाचक विजय कृष्ण पराशर द्वारा अपने प्रवचनों से आई संगत को निहाल किया गया ।

प्रवचनों में विजय कृष्ण पराशर ने कहा कि भगवान श्री राम को विष्णु को अवतार मना जाता है संसार में धर्म की स्थापना के लिए उन्होंने जन्म लिया जहां उन्होंने राक्षसों का नाश कर पूर्ण धर्म की स्थापना की ।

उन्होंने बताया कि आज पूरे विश्व में राम के नाम को जाना जाता है। वह एक दिशा निर्देशक थे जिन्होंने समाज को सही दिशा दी। कहा जाता है कि 84 लाख योनी के बाद मनुष्य जन्म मिलता है इसलिए यह जन्म लोगों को मोक्ष की प्राप्ती में लगा देना चाहिए। इस मौके पर सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी