सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी कालाकोट कैंची मोड़ से गोल बरावी छह किलोमीटर सड़क की मरम्मत करवाने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 07:15 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 07:15 AM (IST)
सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कालाकोट : कैंची मोड़ से गोल बरावी छह किलोमीटर सड़क की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतरे। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस सड़क को जल्द किसी योजना में लाकर इसकी दशा सुधारी जाए।

वहीं, प्रदर्शन के दौरान सरपंच मास्टर केवल शर्मा ने कहा कि इस सड़क को पहले मनरेगा के तहत प्लान में रखकर इसकी शुरुआत की थी और फिर दो-तीन किलोमीटर सड़क बनाई गई। इसके आगे तीन किलोमीटर पंचायत फंड में रखकर कुल छह किलोमीटर सड़क बनाई गई, लेकिन सड़क की दशा अब बदहाल हो गई है। उन्होंने कहा कि सड़क पर कई जगह भूस्खलन का मलबा पड़ा है और कई जगह से सड़क भूस्खलन से कट गई है। सड़क पर नालियों के साथ ही कुछ जगह दो से तीन पुलियों की जरूरत है। जब तक सड़क को किसी नाबार्ड या पीएमजीएसवाई के तहत लाकर किसी योजना में शामिल नहीं किया जाता, तब तक इसकी दशा बदहाल ही रहेगी। वहीं, अन्य ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि सड़क खस्ताहाल होने से वाहन भी नहीं चल पा रहे हैं। छह किलोमीटर पैदल सफर तय कर आवाजाही में काफी परेशानियां पेश आती हैं। जब कोई बीमार हो जाता है तो तब परेशानी और बढ़ जाती है, क्योंकि चारपाई पर डालकर ही उसे मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है। लिहाजा इन सब परेशानियों को देखते हुए प्रशासन से मांग है कि जल्द सड़क को किसी योजना में लाकर इसकी मरम्मत करवाई जाए, ताकि जो परेशानी से निजात मिल सके।

वहीं, इस संबंध में एडीसी कालाकोट कृष्ण लाल का कहना है कि ग्रामीणों की सड़क की परेशानी को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा कि इस सड़क को किसी योजना में लाया जाए, ताकि सड़क की मरम्मत होने पर ग्रामीणों को इस सड़क का लाभ मिल सके।

chat bot
आपका साथी