राशन की समस्या को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता राजौरी राशन की समस्या को लेकर चटेयार क्षेत्र के लोगों ने खाद्य आपूर्ति एव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:45 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:45 AM (IST)
राशन की समस्या को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन
राशन की समस्या को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राजौरी

राशन की समस्या को लेकर चटेयार क्षेत्र के लोगों ने खाद्य आपूर्ति एवं जन वितरण विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या को दूर किया जाए। स्थानीय निवासी मुकंद लाल, अजय कुमार, मुहम्मद नसीब, शफीक अहमद आदि ने कहा कि पिछले काफी समय हम लोगों को सरकारी राशन डिपो से राशन नहीं मिल रहा है। जिस कारण से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस महंगाई के दौर में भी लोगों को बाजारों से महंगे दामों पर राशन लेकर खाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आप लोगों की इस समस्या को दूर किया जाए और डिपो पर सरकारी राशन तय समय पर व कोटे के अनुसार भेजा जाए। जिससे आम लोगों को कुछ राहत मिल सके। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर ऐसा न हुआ तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन होगा क्योंकि इससे पहले भी कई बार हम लोगों को कई कई माह का राशन नहीं दिया जाता और कहा जाता है कि राशन ही नहीं आया। जबकि राशन पीछे से आता है और अधिकारी डिपो पर भेजते ही नहीं है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर अंदर हम लोगों को राशन न दिया गया तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन होगा।

बिजली की अघोषित कटौती को बंद करने के लिए किया जोरदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राजौरी

बिजली की अघोषित कटौती की समस्या से परेशान क्षेत्र के लोगों को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि अगर जल्द से जल्द क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती को बंद नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

प्रदर्शन कर रहे सुरम चंद, जगदीश राज, मुहम्मद अनवर, बशीर अहमद आदि ने कहा कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में एकाएक बिजली की अघोषित कटौती बढ़ गई है। जिस कारण से आम लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अघोषित कटौती का सबसे अधिक असर बच्चों की पढ़ाई के ऊपर पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग अघोषित कटौती को बंद करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में इतनी अधिक अघोषित कटौती नहीं हो रही है जितनी हमारे क्षेत्र में हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली की अघोषित कटौती को बंद करने के लिए जल्द उचित कदम उठाएं जाए नहीं तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन होगा और इसका जिम्मेवार प्रशासन व बिजली विभाग होगा।

chat bot
आपका साथी