सड़क की मरम्मत के लिए प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी-दरहाल मार्ग पर सड़क की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 03:15 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 03:15 AM (IST)
सड़क की मरम्मत के लिए प्रदर्शन
सड़क की मरम्मत के लिए प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी-दरहाल मार्ग पर सड़क की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जल्द सड़क की मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे करामत मलिक ने कहा कि काफी समय से राजौरी से दरहाल जाने वाले मार्ग की हालत दयनीय है, लेकिन अभी तक इस मार्ग की स्थिति सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि आम लोगों के साथ वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया, लेकिन सड़क की मरम्मत के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। अगर मार्ग की मरम्मत नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी