राजौरी जिले में तीसरे दिन ठप रही पानी की सप्लाई

जागरण संवाददाता राजौरी वेतन जारी करने व स्थायी करने की मांग को लेकर पीएचई विभाग के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 02:59 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 06:20 AM (IST)
राजौरी जिले में तीसरे दिन ठप रही पानी की सप्लाई
राजौरी जिले में तीसरे दिन ठप रही पानी की सप्लाई

जागरण संवाददाता, राजौरी : वेतन जारी करने व स्थायी करने की मांग को लेकर पीएचई विभाग के अस्थायी कर्मी राजौरी में तीन दिन से हड़ताल पर हैं। उनकी हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहेगी। रविवार को कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया, साथ ही मांगें न माने जाने पर संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान पानी की सप्लाई भी ठप रखा, जिससे लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। इससे लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शन कर रहे शकील अहमद, रवि कुमार, अजय कुमार ने कहा कि पिछले 57 माह से बकाया वेतन नहीं मिला है। इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की ओर से स्थायी करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। राजौरी में जिन-जिन स्टेशनों व लाइनों में अस्थायी कर्मचारी नियुक्त थे, उन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। हालांकि जहां पर स्थायी कर्मचारी पहले से ही नियुक्त हैं, उन लाइनों व स्टेशनों से पानी की सप्लाई सुचारु रही। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। अगर प्रदेश प्रशासन ने कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो आगामी गर्मी के दिनों में पानी के संकट से लोगों को जूझना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी