प्राथमिकता के आधार पर हल होंगी लोगों की समस्याएं

उपजिला सुंदरबनी के तहत आने वाले सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को ब्लॉक दिवस मनाया गया। इस दौरान सरकारी अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:31 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 01:31 AM (IST)
प्राथमिकता के आधार पर हल होंगी लोगों की समस्याएं
प्राथमिकता के आधार पर हल होंगी लोगों की समस्याएं

संवाद सहयोगी, सुंदरबनी : उपजिला सुंदरबनी के तहत आने वाले सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को ब्लॉक दिवस मनाया गया। इस दौरान सरकारी अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी एक ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना था और उन्हें हल करने का भरोसा दिलाया था। ब्लॉक दिवस के दूसरे चरण में बुधवार को सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यक्रम हुआ, जिसमें आयुष्मान भारत योजना, आधार कार्ड नहीं बनने, ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली पानी सड़क आदि की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया। हालांकि ब्लॉक दिवस के दूसरे कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति काफी कम देखने को मिली। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी