गर्मी बढ़ी, पानी के लिए मची हाहाकार

संवाद सहयोगी, कालाकोट : तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण कई जलस्त्रोत सूख गए हैं। इससे गांवों में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 07:43 PM (IST)
गर्मी बढ़ी, पानी के लिए मची हाहाकार
गर्मी बढ़ी, पानी के लिए मची हाहाकार

संवाद सहयोगी, कालाकोट :

तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण कई जलस्त्रोत सूख गए हैं। इससे गांवों में पानी की हाहाकार मची हुई है। लोगों का कहना है कि गांव में पानी की इक्का-दुक्का योजना होने से अधिकतर लोग पानी को प्राकृतिक जल स्त्रोतों पर निर्भर हैं लेकिन वह भी गर्मी से सूख रहे हैं।

गांव सडो, कटवारी, बलियाना, गुलाबगढ़, अंगारी, नंबल, सोम, मनमा, बंदाढ़ी, अक्खर आदि में पानी की कमी ले लोग परेशान हैं।

कमलकांत, मोहनलाल, अब्दुल वाहिद, बलदेव राज, अजीत राज, रतन ¨सह, जियालाल, सुदर्शन कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से हम पानी को लेकर परेशान हैं। उन्होंने बताया कि पानी को हम प्राकृतिक जल स्त्रोतों पर निर्भर हैं लेकिन वह भी गर्मी से सूख चुके हैं जिससे जल संकट गहरा गया है।

वहीं इस संबंध में पीएचई विभाग के एईई सुरजीत ¨सह का कहना है कि तापमान बढ़ने से पानी का जल संकट भी गहरा गया है। उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग की कई योजनाओं में पानी की कमी हो गई है और मोटर पानी लिफ्ट नहीं कर पा रही। वहीं उन्होंने कहा कि जहां तक गांव का सवाल है तो वहां पीएचई की योजनाओं में कमी है और लोग काफी हद तक जल स्त्रोतों पर निर्भर हैं लेकिन उनमें भी पानी की समस्या बनी है और वह सूखना शुरू हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी