अन्य राज्यों लौटे श्रमिकों ने की रोजगार की मांग

वाद सहयोगी सुंदरबनी उपजिला सुंदरबनी एवं जिला राजौरी के विभिन्न क्षेत्रों में अन्य राज्यों से अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 02:34 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:11 AM (IST)
अन्य राज्यों लौटे श्रमिकों ने की रोजगार की मांग
अन्य राज्यों लौटे श्रमिकों ने की रोजगार की मांग

वाद सहयोगी, सुंदरबनी : उपजिला सुंदरबनी एवं जिला राजौरी के विभिन्न क्षेत्रों में अन्य राज्यों से आए श्रमिकों ने घर पहुंचने पर सरकार से रोजगार की मांग की है। उन्होंने कहा कि रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में उनके परिवारों पर पालन-पोषण का संकट गहराने लगा है। इसको देखते हुए उन्होंने सरकार से रोजगार की मांग उठाई है।

राकेश कुमार, राजेश कुमार, राकेश शर्मा, अनिल कुमार, जोगराज, संजीव कुमार आदि काफी संख्या में अन्य राज्यों से अपने घरों को लौटे करीब दो सौ श्रमिकों ने कहा है कि सरकार उनके लिए रोजगार का प्रबंध करे। उन्होंने बताया कि वे पठानकोट, जालंधर, चंडीगढ़ की बड़ी मंडियों में फल एवं सब्जियों का कार्य करते थे, लेकिन अब पिछले करीब तीन माह से पूरी तरह से बेरोजगार होने के बाद अब वे घरों को लौट आए हैं। लेकिन उनके घरों की माली हालत पहले ही कमजोर है। इसके लिए वे बाहर जाकर रोजगार करते थे। उनके परिवारों पर दो जून की रोटी के लाले पड़ने लगे हैं, जिसको देखते हुए इन श्रमिकों ने कहा है कि सरकार स्थानीय स्तर पर ही उनके लिए रोजगार की कुछ व्यवस्था करे।

chat bot
आपका साथी