दो सड़क हादसों में छह लोग घायल

जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी और पुंछ जिलों में दो हादसों में दो साल के बच्चे सहित छह लोग घायल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 08:13 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 08:13 AM (IST)
दो सड़क हादसों में छह लोग घायल
दो सड़क हादसों में छह लोग घायल

जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी और पुंछ जिलों में दो हादसों में दो साल के बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टाटा सूमो संख्या नंबर जेके14ए- 0499 मेंढर में सड़क से उतर कर खाई में जा गिरी। हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। दोनों घायलों की पहचान मुहम्मद रफीक पुत्र मुहम्मद निवासी नरोल मेंढर और शाजिया कौसर पुत्री जफर इकबाल निवासी नरोल मेंढर दोनों घायलों को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल मेंढर में लाया गया। एक अन्य दुर्घटना में, जम्मू पुंछ राजमार्ग पर चटियारी ¨चगस गांव में एक मोटरसाइकिल और कार एक दूसरे से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में कार संख्या नंबर जेके8ए-7008 और मोटरसाइकिल चटियारी ¨चगस में एक दूसरे से टकरा गई, जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गए।घायलों को मोटरसाइकिल पर शामिल किया गया था साहिल पुत्र खेम राम (21), खेम राज पुत्र अमर नाथ (50), ¨रका देवी पत्नी विपिन कुमार (26) व आदर्श सयाल दो वर्ष पुत्र विपिन कुमार सभी नोनिहाल नौशहरा के रहने वाले है। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल राजौरी में किया जा रहा है। इस संबंध में भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी