सेना ने बड़े पैमाने पर इफ्तार पार्टी

जागरण संवाददाता, राजौरी : सेना ने राणै हवाई पट्टी पर बड़े पैमाने पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। जिसम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 01:01 AM (IST)
सेना ने बड़े पैमाने पर इफ्तार पार्टी
सेना ने बड़े पैमाने पर इफ्तार पार्टी

जागरण संवाददाता, राजौरी : सेना ने राणै हवाई पट्टी पर बड़े पैमाने पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। जिसमें काफी भारी संख्या में क्षेत्र में मुस्लिम भाइयों ने भाग लिया और रोजा इफ्तार किया। कार्यक्रम मे 25 डिवीजन के डिप्टी जीओसी सुनील लीयामी, ब्रिगेडियर रोमेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

काफी संख्या में मुस्लिम भाई राणै हवाई पट्टी पहुंचे। सबसे पहले सभी रोजाधारियों को फलों के जूस व फलों से रोजा इफ्तार कराया गया। इसके बाद नमाज अदा की गई। उसके बाद सभी से मिलकर खाना खाया। इस अवसर पर सेना द्वारा विभिन्न मदरसों में पढ़ने वाले विद्याíथयों को उपहार भी भेंट किए। सेना के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से एक दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है साथ ही साथ सेना व आम लोगों के बीच बनी दूरियां भी कम होती है। सेना द्वारा समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे आम लोगों के साथ भेंट हो सके।

इस अवसर पर राजौरी-पुंछ रेंज के डीआइजी दीपक सलाथिया, एसएसपी जुगल मन्हास, पहाड़ी सलाहकार बोर्ड के उपसभापित कुलदीप राज गुप्ता के साथ साथ नगर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी