शिक्षकों का बकाया वेतन जारी करने की मांग

संवाद सहयोगी , नौशहरा : क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में काम कर रहे

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 01:17 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 01:17 AM (IST)
शिक्षकों का बकाया वेतन जारी करने की मांग

संवाद सहयोगी , नौशहरा :

क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों को पिछले कई माह से मासिक वेतन जारी न होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षकों ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत मास्टर ग्रेड जो शिक्षक काम कर रहे हैं, उन्हें विभाग द्वारा तीन माह से मासिक वेतन नही जारी किया गया है जबकि शिक्षकों का वेतन आठ माह से जारी नहीं हुआ है। इससे शिक्षकों को अर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। हमारे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उनके पैसे नहीं है कि अपने बच्चों को किताबें व अन्य सामान उपलब्ध करवा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से शिक्षकों का वेतन जल्द जारी करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी