जफर के नाम पर हुआ हॉकी मुकाबला

जागरण संवाददाता, पुंछ : हॉकी के खिलाड़ी जफर इकबाल मलिक की याद में प्रीतम वालीबाल क्लब द्वारा दोस्ताना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 03:01 AM (IST)
जफर के नाम पर हुआ हॉकी मुकाबला
जफर के नाम पर हुआ हॉकी मुकाबला

जागरण संवाददाता, पुंछ : हॉकी के खिलाड़ी जफर इकबाल मलिक की याद में प्रीतम वालीबाल क्लब द्वारा दोस्ताना मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेना के कर्नल राकेश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। जबकि क्लब के चेयरमैन तारीक अहमद भी मौजूद थे।

इस अवसर पर बोलते हुए तारीक अहमद ने कहा कि जफर इकबाल हाकी के काफी बेहतर खिलाड़ी रहे है। उन्होंने कहा कि जफर इकबाल मलिक ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया इसके साथ साथ वह क्षेत्र के पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने जूनियर इंडिया शिविर में भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आठ अगस्त 1988 को जफर इकबाल मलिक कश्मीर से इंदिरा गोल्ड कप खेल कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही पुंछ के करीब दरूंगली नाले में उनकी बस पहुंची तो पानी के तेज बहाव में बस बह गई थी। इस हादसे में कई लोग मारे गए जिनमें जफर इकबाल मलिक भी एक थे आज तक जफर इकबाल मलिक का शव भी बरामद नहीं हो पाया है। हमारा क्लब पिछले कई वर्षों से जफर इकबाल मलिक की याद में दोस्ताना मैच का आयोजन करता आ रहा है और आने वाले समय में जफर इकबाल के नाम पर बड़े पैमाने पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी