बीएसएनएल की सेवाएं ठप, उपभोक्ता परेशान

जागरण संवाददाता, राजौरी : राजौरी पुंछ दोनों जिलों में सोमवार दोपहर को एक बार फिर से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Nov 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Nov 2017 03:01 AM (IST)
बीएसएनएल की सेवाएं ठप, उपभोक्ता परेशान
बीएसएनएल की सेवाएं ठप, उपभोक्ता परेशान

जागरण संवाददाता, राजौरी :

राजौरी पुंछ दोनों जिलों में सोमवार दोपहर को एक बार फिर से संचार सेवाएं ठप हो गई। जिस कारण से दिन ब दिन उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। उपभोक्ताओं का साफ कहना है कि अगर जल्द से जल्द संचार सेवाओं को बेहतर न किया गया तो हम लोग अब भारत संचार निगम लिमिटेड के खिलाफ सड़कों पर उतरने को पूरी तरह से तैयार है। हर रोज की तरह सोमवार दोपहर को संचार सेवा ठप हो गई। मोबाइल सेवा के साथ साथ लैंड लाइन व इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह से ठप हो गई। जिस कारण से सरकारी कार्यालयों के साथ साथ बैंकों का काम भी काफी हद तक प्रभावित हो रहा है। पर बीएसएनएल के अधिकारियों का यहीं कहना है कि हमारी केबल कट गई है जिस कारण से संचार सेवाएं ठप हो चुकी है। अगर अन्य मोबाइल कंपनियों की सेवाएं चल रही है तो बीएसएनएल की सेवाएं क्यों नहीं चल रही है। जिस कारण से उपभोक्ताओं में काफी रोष देखने को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी