Jammu Kashmir: पुंछ में एलओसी के पास मिली बारूदी सुरंग, बॉम्ब स्क्वाड टीम द्वारा की गई नष्ट

जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना के गश्ती दल को एक बारूदी सुरंग मिली है। बारूदी सुरंग को एक्पर्ट की टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि ये लैंडमाइन मनकोट सेक्टर के बलनोई इलाके में सीमा बाड़ के पास मिली थी। इसके बाद बॉम्ब स्क्वाड टीम को बुलाया गया जिन्होंने उसे निष्क्रीय किया।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya Publish:Fri, 23 Feb 2024 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 23 Feb 2024 05:33 PM (IST)
Jammu Kashmir: पुंछ में एलओसी के पास मिली बारूदी सुरंग, बॉम्ब स्क्वाड टीम द्वारा की गई नष्ट
पुंछ में एलओसी के पास मिली बारूदी सुरंग, बॉम्ब स्क्वाड टीम द्वारा की गई नष्ट

पीटीआई, मेंढर/जम्मू। Landmine Found Near Punchh LOC: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सेना के एक गश्ती दल ने नियंत्रित विस्फोट में एक जंग लगी बारूदी सुरंग को नष्ट कर (Landmine Destroyed) दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को मनकोट सेक्टर के बलनोई इलाके में सीमा बाड़ के पास बारूदी सुरंग मिली थी, जिसके बाद विशेषज्ञों को बुलाया और बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया गया। 

बारिश का पानी बह जाने से होता था विस्फोट

अधिकारियों ने कहा कि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के हिस्से के रूप में, आगे के इलाकों में बारूदी सुरंगें हैं, जो कभी-कभी बारिश का पानी बह जाता हैं और इसके परिणामस्वरूप आकस्मिक विस्फोट भी होते हैं।

chat bot
आपका साथी