राज्यपाल के सलाहकार ने किया मंडी क्षेत्र का दौरा

जागरण संवाददाता, पुंछ : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने रविवार को पुंछ जिले के मंडी गांव का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 02:50 AM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 02:50 AM (IST)
राज्यपाल के सलाहकार ने किया मंडी क्षेत्र का दौरा
राज्यपाल के सलाहकार ने किया मंडी क्षेत्र का दौरा

जागरण संवाददाता, पुंछ : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने रविवार को पुंछ जिले के मंडी गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शनिवार को हुए सड़क हादसे वाली जगह का निरीक्षण किया और हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों से मिले। उसके बाद उपजिला अस्पताल मंडी में उपचार करवा रहे पारालकोट गांव के दिव्यांगों से भी मुलाकात की। विजय कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि आप लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। राज्यपाल के सलाहकार ने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद सलाहकार सीधे उप जिला अस्पताल मंडी पहुंचे। यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की और कहा कि उपजिला अस्पताल मंडी में काफी कुछ करने की जरूरत है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी उन्हें बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को नहीं मिल रही हैं। डाक्टरों की कमी व अन्य सुविधाओं के अभाव में मरीज परेशान हो रहे हैं। सलाहकार के विजय कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार देखने को मिलेगा। इसके बाद सहालकार मंडी अस्पताल में भी उपचार करवा रहे पारालकोट के 16 गूंगे व बहरे लोगों से मुलाकात की। इनकी जांच के लिए शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज से विशेष टीम भी आई थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने सलाहकार के विजय कुमार को बताया कि गांव में 11 प्रतिशत लोग दिव्यांग हैं। यह एक रहस्य बना हुआ है। सलाहकार ने लोगों को आश्वासन दिया कि 11 प्रतिशत आबादी जो दिव्यांग है, उसे उसे बेहतर उपचार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन लोगों की हर संभव मदद होगी।

chat bot
आपका साथी