भारत-पाक के बीच क्रॉस एलओसी व्यापार ठप

जागरण संवाददाता पुंछ सीमा पर तनाव के माहौल के बीच भारत व पाक के बीच होने वाला व्यापार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 02:45 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:26 AM (IST)
भारत-पाक के बीच क्रॉस  एलओसी व्यापार ठप
भारत-पाक के बीच क्रॉस एलओसी व्यापार ठप

जागरण संवाददाता, पुंछ : सीमा पर तनाव के माहौल के बीच भारत व पाक के बीच होने वाला व्यापार दूसरे सप्ताह के पहले दिन भी ठप रहा। दोनों देशों के बीच मंगलवार से शुक्रवार तक व्यापार होता है।

सीमा पर तनाव को देखते हुए मंगलवार को न तो भारतीय सेना ने व्यापार के लिए गेट खोला और न ही पाक सेना ने अपनी तरफ के गेट खोले, जिस कारण दूसरे सप्ताह के पहले दिन दोनों देशों के बीच व्यापार नहीं हो पाया। ट्रेड सेंटर चकना दा बाग के दोनों तरफ व्यापारियों के ट्रक खड़े हैं। कस्टोडियन क्रॉस एलओसी ट्रेड सेंटर फरीद कोहली ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तनाव के कारण व्यापार को निलंबित रखा गया है। एलओसी पर गोलीबारी की आशंका को देखते हुए व्यापार को निलंबित रखा गया। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह भी दोनों देशों के बीच व्यापार ठप रहा था।

chat bot
आपका साथी