टिप्पर के नीचे आने से चालक की मौत, मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, राजौरी : मेंढर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव एक चालक की खुद के टिप्पर के नीचे आने से

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 01:00 AM (IST)
टिप्पर के नीचे आने से चालक की मौत, मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, राजौरी : मेंढर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव एक चालक की खुद के टिप्पर के नीचे आने से मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह सड़क मार्ग के किनारे वाहन को खड़ा कर उसकी सफाई कर रहा था। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी हैं। मारा गया चालक टिप्पर का मालिक बताया जा रहा हैं।

मेंढर-सुंरनकोट सड़क मार्ग के साथ लगते अड़ी में टीपर (जेके12-6170) को खड़ा कर चालक भसीम अकरम पुत्र मुहम्मद खलील निवासी संगयोट साफ सफाई कर रहा था कि वाहन के टायर में लगा पत्थर अचानक निकल गया जिससे उक्त चालक टिप्पर के टायर के नीचे आ गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना ही सूचना मिलते ही गांव वासी व पुलिस मौके पर पहुंच गई। और चालक के शव को अस्पताल पहुंचाकर व उसका पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों के हवाले कर दिया और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं।

chat bot
आपका साथी