साब्जियां क्षेत्र के लोगों को फारूक ने सराहा

जागरण संवाददाता, पुंछ : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने अपने दौरे के तीसरे दिन पुंछ जिले के

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 02:03 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 02:03 AM (IST)
साब्जियां क्षेत्र के लोगों को फारूक ने सराहा

जागरण संवाददाता, पुंछ : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने अपने दौरे के तीसरे दिन पुंछ जिले के सीमांत क्षेत्र साब्जियां सेक्टर में गली पींड़ी जाकर लोगों का हालचाल जाना। डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य के लोग युद्ध नहीं चाहते हैं। पाक गोलाबारी में सबसे अधिक नुकसान साब्जियां क्षेत्र में हुआ। यहां कई दुकानें जल गई और पांच लोग घायल हो गए, लेकिन आज तक न तो कोई नेता इनके पास आया और न ही अधिकारी। यह बड़े अफसोस की बात है। उन्होंने कहा कि इतना सब कुछ होने के बावजूद इन लोगों ने अपना घर बार नहीं छोड़ा। यह अपने घरों में ही डटे रहे। इनकी बहादुरी की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि युद्ध से दोनों देशों में तनाव बढ़ेगा इसलिए बातचीत से हर मुद्दे को हल करने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंनें कहा कि कश्मीर के हालात को खराब हुए आज सौ दिनों से अधिक का समय हो चुका है। कश्मीर में सरकार कहीं पर भी खड़ी नजर नहीं आ रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान पीडीपी व भाजपा के नेता एक-दूसरे पर कई आरोप लगाते थे, लेकिन बाद में दोनों ही दलों के लोगों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर राज्य में सरकार का गठन किया। जिसका नुकसान आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सख्ती से कश्मीर में शांति नहीं आएगी। इस अवसर पर पार्टी के महासचिव डॉ. मुस्तफा कमाल, प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र ¨सह राणा, पूर्व विधायक एजाज जान भी मौजूद थे।

---

chat bot
आपका साथी