करंट लगने से लाइनमैन की मौत

जागरण संवाददाता, पुंछ : पुंछ जिले के मंडी क्षेत्र में करंट लगने से बिजली विभाग के लाइनमैन की मौत हो

By Edited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 01:05 AM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 01:05 AM (IST)
करंट लगने से लाइनमैन की मौत

जागरण संवाददाता, पुंछ : पुंछ जिले के मंडी क्षेत्र में करंट लगने से बिजली विभाग के लाइनमैन की मौत हो गई इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच का कार्य शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग का लाइनमैन मुहम्मद फारूक निवासी लाइन ठीक करने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान लाइन में करंट आ जाने से जोर का झटका लगा और वह जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने उपचार के लिए उसे मंडी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

chat bot
आपका साथी