किसानों को जरूरत के वक्त पंजाब ने पानी रोका

उनके पास ऐसे रिपेयर करने के लिए पीछे नहर में बंदी के दौरान काफी समय था। ऐसे में वो अब रिपेयर कर उनके क्षेत्र में पानी बंद नहीं कर सकतेलेकिन उन्होंने बंद कर दिया और इसकी लिखित सूचना उन्हें नहीं दी। अब बने हालात की सूचना उन्होंने अपने जम्मू कश्मीर विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दीक्योंकि दस दिन पा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 08:55 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:55 AM (IST)
किसानों को जरूरत के वक्त पंजाब ने पानी रोका
किसानों को जरूरत के वक्त पंजाब ने पानी रोका

जागरण संवाददाता, कठुआ : इसे चाहे मनमानी समझें या जम्मू कश्मीर को ठेंगा दिखाना, जो भी हो पंजाब की सरकार जम्मू कश्मीर को उसके हिस्से के पानी मो समय पर देने के लिए तरसा रही है। पंजाब ने माधोपुर बैराज में मरम्मत की बात कहकर जम्मू कश्मीर प्रशासन को सूचना दिए बगैर कठुआ नहर और रावी-तवी नहर में पानी छोड़ना बंद कर दिया है। इससे पंद्रह हजार हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई प्रभावित होगी। धान की रोपाई के वक्त पानी को रोकना किसानों के मुसीबत की घड़ी है।

24 मई को माधोपुर बैराज से दोनों नहरों में पानी रोकने के पीछे का कारण पंजाब सरकार द्वारा इसकी मरम्मत का काम शुरू करना है। दो जून तक पानी रोका गया है। हैरानी की बात यह है कि पंजाब ने पानी रोकने और मरम्मत की सूचना लिखित में पंजाब के सिंचाई विभाग और दिल्ली जल आयोग व राजस्थान सरकार तक को दी है, यहां तक कि पठानकोट, गुरदासपुर और अमृतसर के उपायुक्तों को भी, लेकिन जम्मू कश्मीर को नहीं। जबकि जम्मू कश्मीर को पानी रोकने की सूचना लिखित में देनी होती है। माधोपुर बैराज के जिस प्वाइंट पर कठुआ और रावी-तवी नहर में पानी छोड़ा जाता है, वहां पर ही पंजाब सरकार ने मरम्मत का काम शुरू किया है। कठुआ नहर में तीन महीने बाद छोड़ा था पानी

पंजाब के इस फैसले को जम्मू कश्मीर मनमाना बता रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले कठुआ नहर में तीन महीने पानी बंद रखने के बाद 21 अप्रैल को ही पानी छोड़ा गया था। इसके बाद अब फिर से बंद करने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वर्तमान में कठुआ जिले में धान की रोपाई भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में दस दिन नहर में बिना सूचना किए पानी बंद कर देना जम्मू कश्मीर के साथ जल समझौते का उल्लंघन है। अकेले कठुआ नहर से 8465 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई होती है। यह भी हैरानी की बात

माधोपुर से लेकर जम्मू कश्मीर की हद में कठुआ के मग्गर खड्ड तक कठुआ नहर और उसके बाद कठुआ के सावन चक में बने चंकदर फीडर तक पानी छोड़ने का अधिकार पंजाब के सिचाई विभाग के पास है। हैरत की बात है कि क्षेत्र हमारा और कंट्रोल पंजाब का। सिर्फ इसलिए कि नहरों में पानी पंजाब के माधोपुर स्थित रावी दरिया में बने बैराज से आता है।

-------

पंजाब ने माधोपुर बैराज पर मरम्मत के लिए कठुआ नहर और रावी-तवी नहर में 24 मई से दो जून तक अचानक पानी बंद कर दिया। इसकी सूचना लिखित में नहीं दी। इसके तीन दिन पहले पंजाब के कार्यकारी अभियंता ने फोन पर रिपेयर के लिए पानी बंद करने की बात कही। मैंने उन्हें कठुआ में वर्तमान में किसानों को पानी की बेहद जरूरत बताई। फिलहाल, पानी बंद करने की सूचना जम्मू कश्मीर के विभागीय उच्च अधिकारियों को दे दी है।

-ब्रह्मज्योति, कार्यकारी अभियंता, सिचाई विभाग कठुआ

--------

chat bot
आपका साथी