बिजली विभाग के कर्मियों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बसोहली : बिजली विभाग में डेलीवेजर के पद पर पिछले 19 सालों से काम कर रहे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 07:06 PM (IST)
बिजली विभाग के कर्मियों ने किया प्रदर्शन
बिजली विभाग के कर्मियों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बसोहली : बिजली विभाग में डेलीवेजर के पद पर पिछले 19 सालों से काम कर रहे डेलीवेजरों को पक्का न करने और नीड बेस्ड कर्मियों को पिछले आठ सालों से वेतन न मिलने को लेकर क्षुब्ध कर्मियों ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इसके उपरांत रामलीला मैदान से लेकर एडीसी कार्यालय एवं बस अड्डे तक मांगों के समर्थन में रैली निकाली। 12 बजे के करीब बसोहली, बनी एवं बिलावर के डेलीवेजर नीड बेस्ड कर्मी बसोहली पहुंचे और प्रोवेंशियल इलैक्ट्रिकल इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले पीसी शर्मा की अध्यक्षता में रामलीला मैदान में जमकर प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए दर्शन सिंह, नरेश सपोलिया, वेद प्रकाश, धीरज पाधा आदि ने बताया कि बसोहली सब डिविजन में दो डेलीवेजर संसार चंद एवं योधु राम ऐसे हैं कि उनकी आयु 55 वर्ष हो गई है और पिछले 19 सालों से पक्का होने के इंतजार में सेवाएं लगातार दे रहे हैं अगर वह अब भी पक्के नहीं किए गए तो उन को सेवाएं देने का क्या लाभ मिला। सरकार सब लाभ उच्च पदों के लिए बनाती है और डेलीवेजरों के लिए कोई लाभ नहीं। समय पर वेतन नहीं। हर समय जान खतरे में कोई 11 हजार वोल्ट पर काम कर रहा है तो कोई 33 हजार पर। सरकार की ओर से बिजली कर्मियों को जान बचाने के लिए सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। अगर डेलीवेजर एवं नीड बेस्ड कर्मी ऐसे में करंट का शिकार हो जाता है तो उसे कुछ नहीं मिलेगा। इस अवसर पर प्रांतीय प्रधान पीसी शर्मा ने कहा कि किसी भी पूर्व विधायक ने गरीब तबके के इन कर्मियों का मुद्दा विधानसभा में नहीं उठाया अगर उठाया होता तो इनका भी हल होता। किसी को क्या पड़ी है गरीब का साथ देने में। बड़े बड़े मंत्री पद पर आसीन लोगों ने इन डेलीवेजरों और नीड बेस्ड कर्मियों के अलावा पीएचई विभाग में तैनात सीपीएस वर्करों के बारे में कुछ किया होता तो आज लोग उन्हें याद करते। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी एकजुट होकर अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे और सात दिसंबर को बसोहली में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा और डेलीवेजरों को पक्का करने एवं नीड बेस्ड कर्मियों को वेतन जारी करने को लेकर उस दिन बिजली भी बंद की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी