फीडर से नए गांवों को बिजली देने के विरोध में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी हीरानगर सीमावर्ती क्षेत्र के लिए बनाए गए अलग फीडर से कुछ अन्य गावों को जोड़ने के ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 07:14 AM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 07:14 AM (IST)
फीडर से नए गांवों को बिजली देने के विरोध में प्रदर्शन
फीडर से नए गांवों को बिजली देने के विरोध में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सीमावर्ती क्षेत्र के लिए बनाए गए अलग फीडर से कुछ अन्य गावों को जोड़ने के विरोध में क्षेत्र के सरपंच और पंचों ने साझी मोड़ रिसीविंग स्टेशन पर प्रदर्शन किया तथा चेतावनी दी कि अगर बिजली विभाग ने कुछ और गावों को फीडर से जोड़ा तो वह धरना लगा कर बैठ जाएंगे।

प्रदर्शनकारियों में शामिल सरपंच राकेश चौधरी, नायब सरपंच अशोक कुमार, सरपंच रवि शर्मा, मखनी बंदराल, राहुल हंस, मोहन लाल का कहना है कि बोबिया फीडर पर बिजली का लोड अधिक होने की वजह से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता था। इसके समाधान के लिए चार पंचायतों के सरपंचों ने बार्डर के गावों का अलग फीडर बनाने के लिए बैक टू विलेज अभियान के तहत विकास के लिए मिले फंड से दो-दो लाख रुपये बिजली विभाग को दिए थे। अब फीडर के साथ विभाग कुछ और गावों को जोड़ने जा रहा है। इससे फिर समस्या बनी रहेगी। सरपंचों का कहना है कि जितने गाव पुराने फीडर पर थे, उतने ही नए फीडर के साथ रहने चाहिए। अगर ज्यादा गाव जोड़े गए, तो लोड बढ़ जाने से फिर समस्या बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर विभाग को अन्य गावों के लिए अलग फीडर बनाना चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांगें पूरी की जाएं, ताकि यहां के लोगों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

वहीं, बिजली विभाग के एक्सईएन मोहम्मद शफी ने सरपंचों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह एक दो दिन में सरपंचों के साथ बैठक कर इस पर विचार करेंगे। इस मौके पर बिट्टू सैनी, बिट्टू वर्मा पूर्व सरपंच काबुल सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी