ईदगाह मैदान रहे सूने, बकरीद का त्यौहार मुस्लिमों ने अपने घरों में ही नमाज अता कर मनाया

जागरण टीम कठुआ / बनी कोरोना संकट के चलते इस बार लॉकडाउन के कारण ईद उल अजहा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:19 AM (IST)
ईदगाह मैदान रहे सूने, बकरीद का त्यौहार मुस्लिमों ने अपने घरों में ही नमाज अता कर मनाया
ईदगाह मैदान रहे सूने, बकरीद का त्यौहार मुस्लिमों ने अपने घरों में ही नमाज अता कर मनाया

जागरण टीम कठुआ / बनी:

कोरोना संकट के चलते इस बार लॉकडाउन के कारण ईद उल अजहा का त्यौहार मुस्लिमों को अपने घरों में ही नमाज अता करने तक सीमित रहा। मुस्लिमों ने अपने घरों में ही परिवार सहित नमाज अता की। जिसके कारण शहर के ईदगाह मैदान सूने रहे। मस्जिदों के बाहर भी सूनसान रही। जहां पर कुछ संख्या में मौलबवी आदि ही नमाज अता करते देखे गए। मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के प्रधान शकील अहमद टोनी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का बकरीद पर पूरा पालन किया गया। शहर में सभी ने नमाज घरों में ही अता की और घर में अंदर की खुशियां मनाकर खुदा से कोरों संकट से जल्द निजात दिए जाने की दुआएं की। उधर बनी में भी ईद के मौके पर एक दूसरे को मुबारक देने के लिए लोग एक दूसरे के घर में आते जाते देखे गए लेकिन पिछले वर्ष की तरह जयदा रौनक देखने को नहीं मिली क्योंकि लॉकडाउन के कारण प्रशासन की तरफ से भी लोगों को अपने ही घर के अंदर नमाज पढ़ने की लिए कहा गया था और लोगों ने भी इस का पूरी तरह पालन किया पिछले वर्ष सबसे बड़ी ईद लोहांग में होती थी यहां हजारों की संख्या में एक साथ लोग नमा•ा पढ़ते थे लेकिन इस वर्ष ऐसा कुछ नहीं होगा मौलाना जाकिर हुसैन का कहना है कि लॉकडाउन को देखते हुए पहले से ही सभी लोगों को अपने ही घर के अंदर नमाज पढ़ने के लिए कहा गया था और एक दर्जन के करीब लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने की अनुमति दी गई थी सोशल मीडिया पर भी पूरा दिन एक दूसरे को मुबारकबाद और बधाई का सिलसिला चलता रहा। एसडीएम बनी जोगिदर सिंह जसरोटिया तहसीलदार शिव कुमार ने बनी के लोगों को ईद के इस अवसर पर बधाई दी है तो वहीं पूर्व विधायक जीवन लाल और प्रेम सागर ने भी बनी के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है मौलाना जाकिर हुसैन ने कहा कि ईद के इस अवसर पर उन्हों ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए खुदा से मन्नत मांगी है।

chat bot
आपका साथी