लोगों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधा

संवाद सहयोगी, चड़वाल : सरकार द्वारा गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 07:57 PM (IST)
लोगों को नहीं मिल 
रही स्वास्थ्य सुविधा
लोगों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधा

संवाद सहयोगी, चड़वाल : सरकार द्वारा गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है, लेकिन आज भी लोग योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार ने योजना के तहत जो सूची बनाई गई है, उसमें अधिकतर गरीबों के नाम ही नहीं हैं। सरकार से दोबारा पारदर्शी तरीके से सूची बनानी चाहिए।

शनिवार को काग्रेस नेता प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में चड़वाल में बैठक हुई, जिसमें बरनोटी ब्लॉक के दनोह बासिया, लडोली आदि विभिन्न गावों के लोग शामिल हुए। प्रदीप शर्मा, दलवीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को राहत देने के लिए योजनाएं तो बनाई जाती हैं, लेकिन लाभ के लिए सर्वे करने वाली एजेंसियों की लापरवाही के कारण अनेक गरीब परिवारों को लाभ नहीं मिल रहा। सर्वे एजेंसियां मनमर्जी से सूची तैयार कर देती हैं, जिसका गरीबों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएपीडीपी की बीपीएल योजनाओं के लिए सर्वे में गड़बड़ी के कारण अनेक परिवारों को लाभ नहीं मिला। अब आयुष्मान भारत में भी ऐसा ही हो रहा है। उन्होंने सरकार से सर्वे एजेंसियों की जाच करने तथा दोबारा सर्वे करवाकर गरीब लोगों को उनका हक देने की माग की है। बैठक में रंजीत सिंह, गौरव शर्मा, वरुण शर्मा आदि सहित काफ ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी