शेलेंद्र मिश्रा कठुआ जिला के नये एसएसपी

नियुक्त किए गए है। श्रीनगर में 7वीं बटालियन में तैनात शैलेंद्र मिश्रा 2009 के आईपीएस अधिकारी है। इससे पहले ऊधमपुर के एसएसपी भी रह चुके हैं। कठुआ जिला में उनकी नियुक्ति पहली बार हुई है। संभव है कि सोमवार को वो जिला में नये एसएसपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उनकी नियुक्ति एसएसपी श्री धर पाटिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:22 AM (IST)
शेलेंद्र मिश्रा कठुआ जिला के नये एसएसपी
शेलेंद्र मिश्रा कठुआ जिला के नये एसएसपी

जागरण संवाददाता,कठुआ

आईपीएस शैलेंद्र मिश्रा कठुआ जिला के नये एसएसपी नियुक्त किए गए है। श्रीनगर में 7वीं बटालियन में तैनात शैलेंद्र मिश्रा 2009 के आईपीएस अधिकारी है। इससे पहले ऊधमपुर के एसएसपी भी रह चुके हैं। कठुआ जिला में उनकी नियुक्ति पहली बार हुई है। संभव है कि सोमवार को वो जिला में नये एसएसपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उनकी नियुक्ति एसएसपी श्री धर पाटिल के स्थानातंरण होने पर जहां की गई है। पाटिल जम्मू के एसएसपी बनाए गए है। जिनका कठुआ में दो साल का कार्यभार रहा है। उनके दौरान जिला लोकसभा, पंचायत, नगर परिषद एवं बीडीसी के चुनाव हुए।

chat bot
आपका साथी