स्वामी विवेकानंद जी के बताएं मार्ग पर चलने को किया प्रेरित

विश्वस्थली संगठन ने मनाई विवेकानंद जयंती कई प्रकार के मुकाबलों में लिया प्रदेश भर के स्कूली छात्रों ने भाग विश्वस्थली संगठन ने मनाई विवेकानंद जयंती कई प्रकार के मुकाबलों में लिया प्रदेश भर के स्कूली छात्रों ने भाग विश्वस्थली संगठन ने मनाई विवेकानंद जयंती कई प्रकार के मुकाबलों में लिया प्रदेश भर के स्कूली छात्रों ने भाग विश्वस्थली संगठन ने मनाई विवेकानंद जयंती कई प्रकार के मुकाबलों में लिया प्रदेश भर के स्कूली छात्रों ने भाग विश्वस्थली संगठन ने मनाई विवेकानंद जयंती कई प्रकार के मुकाबलों में लिया प्रदेश भर के स्कूली छात्रों ने भाग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 06:18 AM (IST)
स्वामी विवेकानंद जी के बताएं मार्ग पर चलने को किया प्रेरित
स्वामी विवेकानंद जी के बताएं मार्ग पर चलने को किया प्रेरित

संवाद सहयोगी, बसोहली: कस्बे को खोई पहचान को दिलवाने के लिये सदा से प्रयासरत विश्वस्थली संगठन ने विवेकानंद जयंती मनाई। रविवार को विश्वस्थली संगठन की ओर से ग‌र्ल्स हाई स्कूल परिसर में स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि राज्य पर्यटन विभाग की निदेशिका दीपीका शर्मा, विशेष अतिथि के रुप में बसोहली-बनी डेवलपमेंट अथारिटी के सीईओ नागेंद्र सिंह थे। इस मौके पर छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

राज्य पर्यटन विभाग की निदेशिका दीपीका शर्मा ने कहा कि स्वामी जी के बताएं मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बसोहली पर्यटन के मानचित्र पर आने वाले दिनों में पर्यटकों की पहली पसंद होगी, इसके लिये प्रयास जारी हैं। कार्यक्रम में संभाषण, लोक संगीत, बसोहली पेंटिग मुकाबलों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पेंटिग प्रतियोगिता में नन्हें एवं युवा छात्रों ने भाग लिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत बाल योगेश्वर भारतीय विद्या मंदिर की छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई रंगारंग से हुई। इसके उपरांत वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, सिगल गीत, डबल गीत का प्रदर्शन किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। संभाषण प्रतियोगिता में प्रथम रहे सहर्ष, रतन पाल, जान्हवीं जएनवी बसोहली से रहे, जबकि लोक संगीत में प्रथम स्थान पर रुही, दूसरे स्थान पर पियूष मंगोत्रा लर्निग टेंपल कठुआ और तीसरे स्थान पर वीर सावरकर हायर सेकेंडरी स्कूल से नैतिक रहे। विवेक प्रशस्ति में लर्निग टेंपल स्कूल कठुआ से दीपीका दूसरे स्थान पर रहे। पेंटिग मुकाबले में नाजिया अख्तर जवाहर मॉडल स्कूल फितर तीसरे, शिवानी बाला लर्निंग टेंपल कठुआ से दूसरे और प्रथम स्थान पर लक्ष्मी देवी हायर सेकेंडरी स्कूल हट्ट रही। 8 से 10वीं कक्षा के ग्रुप में प्रथम स्थान पर पलक शर्मा, लर्निंग टेंपल स्कूल के लक्ष्मी देवी दूसरे व अंश तीसरे स्थान पर रहे।

इस अवसर पर लेखराज वर्मा स्थानीय गायक एवं लेखक, शिव कुमार दोबलिया डोगरी लेखक, देवेंद्र प्रेमी को गायन एवं बसोहली के युवाओं को कला में सहयोग देने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह एवं प्रतियोगिताओं में देने वाले इनाम देवेंद्र वर्मा द्वारा प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी